तो क्या ये है बिग बॉस 14 का विनर!
कलर्स चैनल पर आ रहे शो बिग बॉस सीजन 14 का या आखिरी हप्ता है...घर में रुबीना, राहुल, अली, राखी और निक्की...ये पांच सदस्य ही बचे हैं...लेकिन अगर बात करें वोटों की तो अब तक जिसको सबसे ज्यादा वोट मिले हैं वो हैं रुबीना दिलैक...
लेकिन रुकिए इसका मतलब ये नहीं कि विनर रूबीना ही हो...क्यों? अरे आप पिछला सीजन भूल गए जब शहनाज को छोड़कर सिद्धार्थ शुक्ला को विनर बना दिया गया था...जिसके बाद जनता ने काफी बवाल भी मचाया था...तो हो सकता है कि ऐसा कुछ इस बार भी हो क्योंकि जिस तरह से राहुल कृष्ण वैद्य को बिग बॉस के मेकर्स सलमान खान की डांट से बचाकर यहां तक ले आए हैं उस हिसाब से तो यही लगता है कि मेकर्स ट्रॉफी भी राहुल के हाथ में ही देने वाले हैं...
वहीं इसका अंदाजा अब राहुल को भी हो गया है कि वही विनर बनेंगे क्यों जिस तरह से वो राखी सावंत के ऊपर इस बात को लेकर बरसे क्योंकि राखी ने टॉप फाइव में पहुंचने के लिए बिग बॉस जीतने के बाद मिलने वाली रकम में से 14 लाख रुपए का चेक फाड़ दिया था...इस पर राहुल का रिएक्शन ऐसा था कि जैसे राहुल के पैसे में से राखी सावंत ने 14 लाख रुपए ले लिए हो...तो अब अगले वीकएंड पर ये तो पता चल ही जाएगा कि बिग बॉस का विनर रियल यानी कि रुबीना होगी या फिर मेकर्स द्वारा बनाया जाएगा यानि कि राहुल।
तब तक आप शांत ना बैठे और अपने पसंदीदा घरवाले को वोट करें।
0 Comments