तोड़कर हर बंधन आजाद आसामान चूमती
उड़ते हुए पंक्षियों की परिभाषा हूं मैं
दूसरों की नहीं खुद की आकांक्षा हूं मैं।
एक लड़की जिसे घूमना पसंद है, आसपास हो रही घटनाओं को देखती है और फिर उन्हें कहानियों में पिरोकर ब्लॉग पर लिखती है...
आकांक्षा न्यूज चैनल के साथ-साथ न्यूज पोर्टल और समाचार पत्र में भी काम कर चुकी हैं, और इस समय वो नीदरलेंड में रहती हैं...
आकांक्षा को हिंदी में कहानियां लिखना और पढ़ना पसंद है
इंस्टाग्राम पर फॉलो करें.
0 Comments